NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले के बेहतर अस्पतालों में शुमार बिहार शरीफ सदर अस्पताल में लोगों को नहीं सुविधाएं नहीं मिल रही। जिसका जीता जागता नमूना शनिवार को सदर अस्पताल में देखने को मिला। जहां छत से गिरे एक 4 साल के बच्चे को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली।
करीब आधे घंटे तक परिजन कंधे पर शव को लेकर इधर-उधर घूमते रहे। मगर उन्हें एंबुलेंस मुहैया नहीं कराई गई। परिजन 102 नंबर पर डायल करते रह गए मगर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। दरअसल बेन थाना इलाके के जुलुम रजक का 4 वर्षीय पुत्र आदित्य शुक्रवार को छत से गिर गया था। जिसका इलाज निजी क्लीनिक में कराया जा रहा था।
बच्चे की हालत नाजुक होने पर उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यानी सीधे तौर पर यह कहा जा सकता है कि बिहार शरीफ सदर अस्पताल महज दिखावा बनकर रह गया है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा