NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में पंजाब नेशनल बैंक शाखा एन कॉलेज के द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन बैंक परिसर में किया गया। बताया जा रहा है कि बैंक में काम करने वाले कर्मी और उनके परिवार सहित जो उनके खाताधारक हैं उन्हें किसी तरह की समस्या या बीमारी ना हो। इसको लेकर कैंप का आयोजन किया गया था।
वहीं इस मामले में डॉक्टर ज्ञान प्रकाश ने कहा कि लगातार 8 घंटे काम करने के बाद लोगों में कई तरह की बीमारियां उत्पन्न हो जाती है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात होती है खान पान लोग क्या खाते है। पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी और बैंक कर्मियों के द्वारा एक नई पहल किया गया। जिसमें करीम 100 से ऊपर बैंककर्मी और उनके परिजन सहित कई लोगों ने इस हेल्थ कैम्प में हिस्सा लिया।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट