NEWSPR डेस्क। हिजाब को लेकर देश में राजनीतिक माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका है। उसी क्रम में आज मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले के कसेरा पट्टी से छात्राओं ने हिजाब के समर्थन में जुलूस निकालकर जमकर प्रदर्शन किया। जुलूस पूरे शहर का भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचा। जहां प्रदर्शनकारियों ने बीडीओ परवेज आलम को एक ज्ञापन सौंपा है। जुलूस में शामिल छात्राओं ने कहा हमें हिजाब और किताब दोनों चाहिए। छात्राओं ने कहा हिजाब पर बैन लगाना पूरी तरह अस्वीकार है।
बता दें कि कर्नाटक के स्कूल-कॉलेज में हिजाब को लेकर हो रहा विवाद के बाद हिजाब का मुद्दा चर्चा में है। जिसकी हुंका बिहार तक पहुंच गई है। हिजाब की समर्थन में प्रदर्शन किए जा रहे है। वहीं बैन पर कई तरह की राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
किशनगं से शबनम खान की रिपोर्ट