मुंगेर में किशोरी की गंगा में डूबने से मौत, दादी के श्राद्धकर्म में गई थी नहाने

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में 15 साल की किशोरी की गंगा में नहाने के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दादी के श्राद्धकर्म के लिए किशोरी गंगा नहाने आई थी। जिस दौरान ही वह गहराई में चली गई और डूबने से उसकी मौत हो गई।

दादी के श्राद्धकर्म के लिए गंगा स्नान करने आयी 14 वर्षीय पोती की डूबने से हुई मौत।श्राद्धकर्म के लिए शेखपुरा से पूरे परिवार के साथ गंगा नहाने आयी थी बच्ची।सूचना मिलते ही मौके पर पहुचीं गोताखोरों की टीम से शव को गंगा से किया बरामद।घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कष्टहरणी गंगा घाट की। दरअसल मामला कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कष्टहरणी गंगा घाट पर एक 14 वर्षीय बच्ची की गंगा में डूबने से मौत हो गयी। मृतिका अपने दादी के श्राद्धकर्म के लिए अपने परिवार के साथ शेखपुरा जिले के हुसैनापुर के विद्यापुर से मुंगेर घाट गंगा स्नान करने आई थी।

मृतिका के पिता पवन कुमार ने बताया कि मैं अपने पूरे परिवार के साथ गंगा स्नान करने आये थे।मेरी माँ के श्राद्धकर्म का आज पहला दिन था और उसी के लिए स्नान करने आये थे। उन्होंने बताया कि हमलोग गंगा में नहा रहे थे उसी दौरान मेरी बेटी सोनाली भी गंगा में उतर गई जहाँ वो डूब गई।जिसके बाद यहां गोताखोर लोग पहुँचे और शव को बरामद किया गया है।

वहीं इस मामले में गोताखोर जितेंद्र सहनी ने बताया कि कोतवाली थाना से सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्ची कष्टहरणी घाट पर डूब गई है। जिसके बाद हमलोग यहाँ पहुँचे और बच्ची के शव को बरामद कर लिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। किशोरी के मौत से पूरे घर में मातम छा गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बता दें कि मृतक शेखपुरा की रहने वाली थी। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कष्टहरणी गंगा घाट पर घटी है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article