लालू के बड़े लाल तेज प्रताप के आवास पर हमला, दी जान से मारने की धमकी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। लालू यादव के बड़े बेटे और राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेज प्रताप यादव के पटना स्थित आवास पर रविवार शाम लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि दस की संख्या में जबरदस्ती घुसे लोगों ने हमला किया। इस दौरान लगभग 10 मिनट तक उनके आवास के बाहर हंगामा चलता रहा। मामले को लेकर तेज प्रताप के सहयोगी और हसनपुर विधानसभा के विधायक सृजन स्वराज ने सचिवालय थाने में आवेदन दिया है।

पटना के सचिवालय थाने में दिए गए अपने आवेदन में सृजन स्वराज ने कहा कि वह शाम को विधायक तेज प्रताप के आवास पर थे। इसी बीच करीब 6.30 बजे अचानक गौरव यादव के साथ दस की संख्या में लोग आ गए। घर के बाहर हंगामा करने लगे। उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी। करीब दस मिनट तक आवास के बाहर हंगामा होता रहा। तेज प्रताप के सहयोगी सृजन स्वराज ने थाने में दिए अपने आवेदन में कहा है कि हंगामा करने वाले उक्त लोगों ने शराब भी पी रखी थी।  सृजन स्वराज ने अपनी जान का खतरा होने की बात कहते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

हालांकि, घटना के वक्त तेज प्रताप यादव अपने आवास 2 एम स्टैंड रोड में मौजूद नहीं थे। बता दें कि बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव  डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में सुनवाई के लिए शनिवार को पटना से रांची पहुंच गए हैं। चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले की सुवाई के लिए लालू के साथ तेज प्रताप को भी जाना था, मगर आखिरी समय में उनका कार्यक्रम बदल गया। लालू अकेले ही रांची गए हैं।

 

 

Share This Article