नवविवाहित जोड़ा पहुंचा जनता दरबार, मुख्यमंत्री से मांगी जान की सुरक्षा, बिना मर्जी के की है लव मैरिज अब घरवाले पड़े पीछे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। लॉकडाउन के बाद आज पहली सोमवार को मुख्यमंत्री जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद सुन रहे। बता दें कि आज जनता दरबार में सुनवाई के दौरान एक प्रेमी प्रेमिका जोड़ा जनता दरबार पहुंचा। जहां उन्होंने कहा कि उन्होंने घरवालों की मर्जी के बिना एक दूसरे से शादी कर ली है और उनके घर वाले अब उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

बता दें कि यह जोड़ा छपरा का रहने वाले है। लड़की का कहना है कि उसके घर के लोग उसके पति और ससुराल वालों के साथ मारपीट करते हैं और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। लड़का लकड़ी दोनों जान बचाकर इधर उधर भाग रहे हैं। लड़की के घरवालों के डर से पूरा परिवार दहशत में है।

उन्होंने कहा कि मामले को लेकर वह डीजीपी से लेकर स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करा चुके पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद लाचार होकर वह आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंचे हैं।

Share This Article