NEWSPR डेस्क। पश्चिम चंपारण के बगहा में गाड़ी मिस्त्री ने नैनो कार व वैगन आर को हेलीकॉप्टर बना दिया है। इसका उपयोग दूल्हे राजा अपनी बारात ले जाने में करेंगे। ये हेलीकॉप्टर आसमान में उड़ने के बजाए सड़कों से होकर जाएगा। अब अंतरप्रांतीय इलाकों के मार्केट में इसकी भारी डिमांड होने लगी है।
आपने कई ऐसी शादियों का जिक्र सुना होगा, जिसमें दूल्हे ने दुल्हनिया को लाने के लिए हेलीकॉप्टर भाड़े पर लिया हो। अधिकांश ऐसे लोग होते हैं, जिनकी इच्छा होती है कि वे हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हनिया को घर लेकर आएं। लेकिन महंगाई की वजह से उनकी ख्वाहिशों को पंख नहीं लग पाता है। ऐसे में अब बिना उड़ने वाले हेलीकॉप्टर के जरिये दूल्हे राजा आसानी से अपनी दुल्हनिया के घर बारात लेकर जा सकते हैं।
बता दें कि NH 727 गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क किनारे बगहा के मिस्त्री लड्डू व गुड्डू शर्मा ने नैनो कार समेत वेगन आर को हेलीकॉप्टर बना दिया है। डिजिटल इंडिया के दौर में यह अविष्कार आत्मनिर्भर भारत का जीता जागता उदाहरण है। इसको बनाने वाले मिस्त्री शर्मा ब्रदर का कहना है कि इस तरह के हेलीकॉप्टर बनाने में क़रीब डेढ़ लाख का खर्च आता है। जबकि इसको हाईटेक शक्ल देने में तकरीबन दो लाख रुपए से ज्यादा का खर्च आएगा।
इधर उम्मीद जताई जा रही है कि निश्चित तौर पर इस मोटर हेलिकॉप्टर की डिमांड मौजूदा लगन के दौर में नए नवेले दूल्हों के बीच ज्यादा होगी क्योंकि यूपी के गोरखपुर, पडरौना समेत देवरिया औऱ कुशीनगर के अलावा गोपालगंज, मोतिहारी औऱ रक्सौल से लेकर तराई क्षेत्र से बुकिंग ऑर्डर भी मिलने लगा है जिसको लेकर कारीगर भी ख़ुश हैं।
बगहा से परवेज आलम की रिपोर्ट