NEWSPR डेस्क। अररिया में एक युवक की हत्या कर दी गई। मामला जिले के जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान मो. तारिक अनवर के रूप में हुई है। पुलिस ने गुरुवार की शाम मसूरिया स्थित परमान नदी से युवक का शव बरामद किया।
इस संबंध में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि 15 फरवरी की शाम युवक के अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में महलगांव थाने मो. इकबाल ने अपने पुत्र तारिक के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एसपी ने उनके नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी शुरू की और गुरुवार को एक व्यक्ति को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि आपसी रंजिश में युवक की हत्या की गई है।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट