NEWSPR डेस्क। मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के मासूमगंज बाजार स्थित कुंदन मेडिकल हॉल में गुप्त सूचना के आधार पर मेडिकल टीम और असरगंज थाना के सहयोग से छापेमारी कर कोडीन युक्त 107 कफ सिरप की बोतल बरामद किया गया। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश मेडिकल हॉल में कोडीन युक्त कफ सिरप की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। जिसको लेकर प्रखंड क्षेत्र में ज्यादातर युवा इसका शिकार हो रहे हैं। कोडीन युक्त सिरप शाम होते ही युवा इसका सेवन करने में लग जाते हैं। जिसकी वजह से कई परिवार इस नशे का शिकार हो रहे है।
मौके पर औषधि निरीक्षक शिव किशोर चौधरी मासूमगंज के कुंदन मेडिकल हॉल में संदिग्ध औषधि बिक्री की सूचना पर मेडिकल हॉल पहुंचे। जांच करते हुए कोडीन युक्त कफ सिरप CDL लीमटेश 100ml की 107 बोतल बरामद किए गए। जिसमें अन्य तीन बैच के दवाई मौजूद है। जिसमें 37 बैच के 5 पीस, 38 बैच के 4 पीस, 46 बैच के 98 पीस पाया गया। इंस्पेक्टर ने कहा की जांच के लिए सैंपल लिया गया है। इंस्पेक्टर ने लगभग ढाई घंटे छानबीन कर दुकान को खंगाला। जांच के दौरान विक्रेता के लाइसेंस स्टॉक और पंजी का निरीक्षण किया गया। इस संबंध में औषधि निरीक्षक ने बताया कि कोडीन युक्त कफ सिरप डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर रजिस्टर्ड दुकान में बेचा जा सकता है। बेचे हुए दवा का रिपोर्ट मेंटेन करना होता है। दुकानदार से ग्राहक को बेचे हुए दवा एवं स्टॉक से खरीदे हुए कफ सिरप का बिल दुकानदार को 20 दिन के अंदर ड्रक्स कार्यालय में जमा करना है। आगे उन्होंने बताया कि दुकानदार के द्वारा इन सारी प्रक्रिया पूरी नहीं करने पर दुकान का लाइसेंस रद्द किया जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट