NEWSPR डेस्क। सुल्तानगंज के मिरहट्टी पंचायत के वार्ड 4 में सड़क पर जल जमाव होने से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीण अर्जुन यादव ने बताया कि मिरहट्टी गांव का पानी पोखर में आ जाने की वजह से पोखर का पानी बाहर सड़क पर बह रहा है। जिससे जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसकी वजह से काफी परेशानियों की सामना करना पड़ रहा है।
वहीं ग्रामीण महिला सावित्री देवी ,इन्दु देवी ने बताया कि वार्ड 4 में तीन साल से सड़क पर जल जमाव हो रही हैं। बरसात के मौसम मे कमर भर पानी में चलने पर मजबूर हो जाते हैं। सड़क के साथ-साथ घर के आंगन में भी पानी आ जाता हैं। पानी बदबूदार होने पर घर के लोग बीमार पड़ रहे है। सड़क पर जंगल झाड़ होने से जंगली सांप भी बच्चे को काट लेते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह सभी बाते उन्होंने पूर्व मुखिया एंव पदाधिकारी को भी बताई है। लेकिन कोई.ध्यान नहीं देने पर वार्ड 4 के ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही हैं। अब नये मुखिया अशौक यादव बने हैं और आश्वासन दिया है कि सबसे पहले रोड एंव नाला का निर्माण कराएंगे। वहीं ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी एंव प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग किए हैं कि तत्काल सड़क पर जल जमाव कि निकासी की जाए जिससे आने जाने में परेशानी ना हो।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह, भागलपुर