बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. या यू कहे कि बिहार अब महाराष्ट्र को पीछे छोड़ पहले नंबर पर रेड जोन की लिस्ट में शामिल होते जा रहा है।
बिहार में लगातार राजनैतिक गलियारें में कोरोना ने अपना कहर बरपा रखा है दर्जनों नेता और मंत्री इसके चपेट में आ चुके है. बीजेपी पार्टी कार्यालय में कोरोना के दस्तक देते ही अब बिहार सरकार की खुद की पार्टी जेडीयू में भी कोरोना ने एंट्री मर दी है.
मधुबनी में झंझारपुर के जदयू सांसद आरपी मंडल कोरोना संक्रमित पाए गए है. उन्होंने कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल दिया था. जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. प्रशासन उनके कांटेक्ट में आये लोगों की जांच में जुटी हुई है.