NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है जहां मद्य निषेध उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई किया है। उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर रानीतालाब कनपा थाना क्षेत्र के पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में दो तस्कर को भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि शराब तस्कर झारखंड निर्मित अवैध विदेशी शराब के साथ कनपा के रास्ते आ रहे हैं। जिसके बाद उत्पाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई की। गौरतलब हो कि शराब तस्कर के पास से 750ml की 109 बोतलें, 375ml की 21पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया है। वहीं कुल 270 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही 2 हुंडई कार भी बरामद किया गया। दोनो शराब तस्करों से उत्पाद विभाग पूछताछ कर रहा है पूछताछ के बाद दोनों तस्करों को जेल भेज दिया जाएगा।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट