नशे की दवा से गई युवक की जान, जब जांच करने पहुंची पुलिस टीम तो रह गई हैरान, जानें क्या है पूरा माजरा

Sanjeev Shrivastava

सुशील

भागलपुरः साक्षात थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर दो झोपड़पट्टी निवासी विनय दास ने नशे का सेवन कर अपनी लीला समाप्त कर ली और जब पुलिस मौत की जांच के लिए पहुंची तो वहां की हालत देखकर हैरान रह गई। यहां बताया जाता है कि भीखनपुर  गुमटी नंबर 2 के झोपड़पट्टी में पुलिस के नाक के नीचे नशे का कारोबार चलता है जहां आसपास के युवा यहां से खरीद कर नशे का सेवन कर रहे है।

शनिवार को यह खबर सामने आई कि साक्षात थाना क्षेत्र के भीखनपुर में 25 साल के एक युवक की मौत हो गई है। बताया गया कि नशे के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले कोरेक्स सीरप के अत्यधिक सेवन से उसकी मौत हुई है। विनय दास के पिता ने बताया कि मेरा बेटा रंग पेंट का काम करता था और उसी पैसे से भीखनपुर दो नंबर गुमटी झोपड़पट्टी में बिकने वाले को टेक्स्ट टेबलेट किया करता था महीने भर पहले से ही सेवन कर रहा है लेकिन लगातार तीन चार रोज से कुछ ज्यादा ही इसका सेवन कर रहा था और आज उसकी तबीयत विशेष खराब होने के बाद उसे मायागंज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के लिए हैरानी वाली बात

पिता के बताने पर जब पुलिस भीखनपुर मोहल्ले में पहुंची तो चौंकानेवाला सामने आया। अभी तक सिर्फ एक युवक की नशे की दवा ने जान ली थी, लेकिन यहां पूरा धंधा चल रहा था। वह भी एक झोपड़पट्टी में। इस घर की छापेमारी की गई तो वहां कोरेक्स की पांच बोरियां मिली। जिसका इस्तेमाल बस्ती के युवाओं को नशे के गर्त में डूबाने के लिए किया जाता था। पुलिस ने इस कार्रवाई एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के लिए सवाल

बस्ती में खुलेआम नशीली दवा का कारोबार चल रहा है और पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है। यह बात हैरान कर देती है। युवक की मौत के बाद हुए इस खुलासे के बाद कहीं न कहीं इस बात को साबित करती है कि नशे के सौदागरों को पुलिस का संरक्षण हासिल है।

Share This Article