लालू यादव को मिली 5 साल की सजा, चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में सजा का ऐलान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को पांच साल की सजा सुनाई गई। साथ ही उनपर 60 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया गया। डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी के सबसे बड़े मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत 41 दोषियों को आज सीबीआई कोर्ट ने सजा सुनाई। रांची स्थित सीबीआई कोर्ट के स्पेशल जज एसके शशि की अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी दोषियों को बारी-बारी से सजा सुनाई।

बता दें कि 15 फरवरी को डोरंडा कोषागार निकासी मामले में लालू यादव को दोषी करार दिया गया था। 99 आरोपी में 24 लोगों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया था। 38 लोगों को तीन साल की सजा सुनाई गई थी। लालू यादव समेत 41 दोषियों को सजा के लिए आज का दिन मुक़र्रर किया गया था। लालू यादव को दोषी करार दिए जाने के बाद उन्हें होटवार जेल भेजा गया। हालांकि बाद में उनकी सेहत को देखते हुए जेल प्रशासन ने उन्हें रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया। फिलहाल लालू रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं।

Share This Article