NEWSPR डेस्क। किशनगंज पोठिया थाना क्षेत्र के बड़ा सुहागी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर झड़प हो गई। जिससे चारों ओर अफरातफरी मच गया। इस घटना में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा कि बड़ा सुहागी गांव निवासी कमरुल हुदा के आवासीय मकान के पास उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के इरादे से अलाउद्दीन पिता सिफारत अली सहित अन्य सात लोग हर्वे-हथियार से लैस होक धावा बोल दिया और जमीन पर खंबा एवं टीन से निर्माण कार्य आरंभ करने लगा। कमरुल हुदा द्वारा जब उन्हों रोकने और निर्माण कार्य बंद करने को कहा गया, तो द्वितीय पक्ष आक्रोशित हो गए और कमरुल हुदा एवं उनके परिजनों के साथ मारपीट कर दी गयी।
दोनों पक्षों में भीषण मारपीट को लेकर ग्रामीण दहशत में है। इस घटना में कमरुल हुदा सहित उनकी पुत्री तहसीन जहां, पुत्र सकेब कमर एवं उनकी पत्नी सबाना कमर गंभीर रूप में घायल हुई है। पीड़ित कमरुल हुदा ने बताया कि मारपीट के दौरान उन्होंने पोठिया थाना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु को फोन पर घटना की सूचना दी।
जिसके बाद पोठिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल लाया। उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व भी उक्त जमीन को लेकर अलाउद्दीन इत्यादि के विरुद्ध पोठिया थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया था। जिसके बाद से अलाउद्दीन इन्हें तंग और परेशान करने लगा।वही कमरुल हुदा द्वारा पोठिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट