भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 आज, लखनऊ में खेला जाएगा मैच

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वेस्टइंडीज का सफाया करने के बाद टीम इंडिया का मुकाबला अब श्रीलंका से होगा। भारत और श्रीलंका  के बीच 3 टी20  मैचों की सीरीज खेली जाएगी। लखनऊ में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारतीय टीम श्रीलंका को भी कड़ा सबक सिखाने की कोशिश करेगी और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को ऐसा करने का दावेदार भी माना जा रहा है।

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले भारत को डबल झटका लगा है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया का मेहमान श्रीलंका के खिलाफ अपने घर में शानदार रिकॉर्ड है। भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर अभी तक श्रीलंका से कोई टी-20 सीरीज नहीं हारी है। भारत ने अपने घर में श्रीलंका से आखिरी बार टी-20 सीरीज साल 2020 में खेली थी। तीन मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से विजयी रही थी।

वहीं विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे स्थापित खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में आगामी तीन मैचों में निश्चित तौर पर ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को अधिक मौके मिलेंगे। कोहली की अनुपस्थिति में श्रेयस अय्यर को अधिक ओवर खेलने और बड़ा स्कोर बनाकर मध्यक्रम में अपनी जगह पक्की करने का अवसर मिलेगा।

गायकवाड़ और अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में नहीं चल पाए थे और वे श्रीलंका के खिलाफ इसकी भरपाई करना चाहेंगे।  वेस्टइंडीज के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने ‘फिनिशर’ की भूमिका अच्छी तरह से निभाई थी। यदि वह अपनी गेंदबाजी में थोड़ा सुधार कर लें तो भारत के पास विश्व कप के लिए एक अदद आलराउंडर होगा।

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच  पहला टी-20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। ये मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

 भारतीय टीम :  रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार,हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान।

श्रीलंका टीम:  दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, चरिथ असालांका, पथुम निसांका, धनुष्का गुणातिलका, वानेंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, कामिल मिशारा, जनथ लियानागे, लाहिरू कुमारा, दुष्मंता चमीरा, महीश तीक्ष्णा, जैफरी वेंडरसे, प्रवीन जयाविक्रमा, बिनुरा फर्नाण्डो, शिरन फर्नाण्डो, आशियान डेनियल.

 

 

Share This Article