पटना के लॉज में फंदे से झूलता मिला छात्र का शव, परिजन ने लॉज के ऑनर पुत्र और पुत्र वधू पर लगाया हत्या का आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के एक लॉज में छात्र का शव मिला है। बताया जा रहा कि छात्र खगड़िया का रहने वाला है। छात्र का नाम दिलखुश है जो कि बरेटा गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा कि उसकी मौत का आरोप लॉज के ही ऑनर, बहु और पुत्र पर लगा है। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम छा गया है। छात्र का शव फंदे ले लटका मिला है लेकिन परिवार वाले लॉज के ऑनर पर हत्या का आरोप लगा रहे।

बता दें कि पटना के सुल्तानगंज मुहल्ला स्थित एक लॉज में कैलाश यादव के बेटे दिलखुश कुमार का शव मिला। सुल्तानगंज थाना में आवेदन देकर मृतक के पिता ने कहा है कि उसका दोनों पुत्र कृष्णा कुमार और दिलखुश कुमार सुल्तानगंज मुहल्ला में स्व. ओमप्रकाश पांडेय के लॉज में एक वर्ष से रहता है। बुधवार को दिन में मकान मालिक ने स्व ओमप्रकाश पांडेय की पत्नी तनुजा पांडेय, पुत्र तरुण कुमार और बहू श्वेता पांडेय ने दिलखुश को बुलाकार किराया बढ़ाने का दवाब बनाया था।

जिसके बाद उन लोगों के साथ बहस हो गई थी। जिसकी जानकारी दिलखुश ने अपने बड़े भाई कृष्णा कुमार को फोन कर दी। वहीं कृष्णा कुमार जब देर शाम लौटा तो दिलखुश ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद उसने खिड़की से झांक कर देखा तो दिलखुश फांसी के फंदे पर झूल रहा था। परिजनों का आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया गया है।

Share This Article