भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जाने कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जाना है। धर्मशाला के खूबसूरत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबला शाम 7:00 बजे शुरू होगा। रोहित ब्रिगेड दूसरे मुकाबले को जीतकर टी-20 सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। साथ ही टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर लगातार 11वीं जीत हासिल कर पाकिस्तान की बराबरी करना चाहेगी।

पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 62 रनों  से करारी शिकस्त दी थी। लखनऊ में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को मात दी थी। इसी के साथ भारतीय टीम ने लगातार अपना 10वां मैच भी जीता था और अब वह अपने इस विजय अभियान को बरकरार रखते हुए रिकॉर्ड 11वें जीत की तलाश में होगी। वहीं श्रीलंकाई टीम इस मैच में वापसी कर सीरीज में बराबरी पर आना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। वहीं दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले भारत के लिए बुरी खबर सामने आई है। चोट के चलते युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है।

बता दें कि मैच प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच देख सकते हैं।  मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार एप पर भी देखी जा सकती है। मुकाबले के लिए भारतीय टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है। भारतीय खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है।

Share This Article