अररिया में रेणु महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक, सफलतापूर्वक मनाए जाने के लिए दिए गए कई दिशा निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया में रेणु महोत्सव के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर समाहरणालय स्थित आत्मन सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अनिल कुमार ठाकुर ,अपर समाहर्ता की अध्यक्षता की और संबंधित पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए।

रेणु महोत्सव सफलतापूर्वक मनाए जाने को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर एवं उनके पैतृक ग्राम औराही हिंगना मे आयोजित करने के लिए विचार विमर्श किया गया। अपर समाहर्ता द्वारा प्रभारी पदाधिकारी सामान्य प्रशाखा, दिलीप कुमार को कार्य योजना एवं रेणु महोत्सव सफलतापूर्वक आयोजित करने को लेकर रूपरेखा तैयार करने तथा कमिटी गठित करने का निर्देश दिए।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में रेणु के जीवनी पर भाषण, चित्रांकन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता ससमय आयोजित करने का निर्देश दिए। प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची तैयार करेंगे ,ताकि प्रतिभागियों को उक्त अवसर पर रेणु स्मृति से सम्मानित किया जाएगा। अगली बैठक सोमवार को निर्धारित की गई है। बैठक में वरीय उप समाहर्ता ओम प्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी ,जिला कल्याण पदाधिकारी, आईटी मैनेजर एवं पप्पू(रेणु) जी तथा बासुकीनाथ झा एवं अन्य व्यक्ति मौजूद थे।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article