NEWSPR डेस्क। यूक्रेन रूस के बीच चल रहे युद्ध के बाद भारत सरकार भारतीय छात्रों को वहां से निकालने में प्रयासरत है। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवाक दोपहर में ट्वीट कर जानकारी दी थी कि यूक्रेन से निकाले गए भारतीयों को लेकर रोमानिया से पहली उड़ान कुछ समय पहले मुंबई के लिए रवाना हो गई है। जिसे लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है।
उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यूक्रेन से 219 भारतीय छात्रों का पहला जत्था भारत के लिए रोमानिया से मुंबई के लिए पहली उड़ान पर निकल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार अपने नागरिकों को भारत वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और चौबीसों घंटे लगातार कार्य कर रही हैं। इस सराहनीय और साहसिक पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व विदेश मंत्री एस जयशंकर का कोटि कोटि आभार।
बता दें कि यह उड़ान भारतीय समयानुसार रात 9 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उन्हें रिसीव करेंगे। विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्विटर पर विमान में बैठे लोगों की तस्वीरें साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी थी।