बिहार भाजपा के संगठनात्मक 15 जिलों के आईटी एण्ड सोशल मीडिया की वर्चुअल बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सह संयोजक अनमोल शोभित ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सदस्य शिवानन्द की उपस्थिति रही। विशेष आमंत्रित प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी सोमेश पाण्डेय के संचालन में उक्त वर्चुअल कार्यक्रम में सभी जिलों के जिला संयोजक, सह संयोजक मौजूद थे।
बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय टीम के शिवानन्द ने सोशल मीडिया पर भाजपा की रणनीति इस कोरोना काल क्या होनी चाहिए। इस पर व्यापक रूप से चर्चा और मंथन किया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अनमोल ने सभी आईटी कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक चर्चा करते हुए, आग्रह किया कि जरुरी एहतियात बरतते हुए, खुद को सुरक्षित रखते हुए, जनसेवा एवं पार्टी हित में कार्य करें। साथ आम जन को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक तथा सरकार के प्रयासों एवं सुविधाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया गया।