वैशाली थानाध्यक्ष के आवासों पर EOU की रेड, शराब माफिया से सांठ गांठ कर संपत्ति बनाने का आरोप, औरंगाबाद और पटना आवास पर रेड

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बालू माफिया से संबंध रखने के मामले में वैशाली के थानाध्यक्ष संजय कुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी को जाम दे रही है। बालू माफिया से संबंध रखने के आरोप में उनके खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने मामला दर्ज किया था और न्यायालय के आदेश मिलने के बाद तीन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

बता दें कि थानेदार के पटना और औरंगाबाद स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है। जानकारी के अनुसार उनके पटना के रूपसपुर थाना अंतर्गत अभिमन्यु नगर के कश्यप ग्रीन सिटी स्थित आवास और औरंगाबाद के रफीगंज स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी की गई है। इसके साथ ही वैशाली स्थित थानाध्यक्ष के कार्यालय और आवास की भी आर्थिक अपराध इकाई की टीम तलाशी ले रही है।

थानाध्यक्ष संजय कुमार के खिलाफ पुलिस मुख्यालय के मद्य निषेध प्रभाग से शिकायत मिली थी। ईओयू ने प्राथमिक जांच में शिकायत को सही पाया। इसके बाद उनके घर और अन्‍य ठिकानों पर पुख्‍ता जानकारी हासिल होते ही छापेमारी की गई। संजय कुमार के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने शराब माफिया के साथ मिलकर संपत्ति अर्जित की। इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई में शुरुआती जांच कराई और उसके बाद मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने के बाद आज आर्थिक अपराध इकाई की अलग-अलग टीमें थानेदार संजय कुमार के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

संजय कुमार वैशाली के थानेदार हैं और उनके पटना के रूपसपुर स्थित आवास पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम सुबह से जमी हुई है। पैतृक घर औरंगाबाद के रफीगंज में है। यहां उनके पैतृक आवास पर भी आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही साथ वैशाली स्थित थानेदार के कार्यालय और उनके आवासीय परिसर पर भी टीम छापेमारी कर रही है। थानेदार संजय कुमार के खिलाफ बिहार पुलिस मुख्यालय और मद्य निषेध विभाग की तरफ से शिकायत मिली थी। शुरुआती छानबीन में ही यह शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद अब एक्शन लिया गया है। थानेदार के यहां छापेमारी के दौरान कुछ अहम दस्तावेजों के बारे में जानकारी मिली है।

वैशाली से नागमणि की रिपोर्ट

Share This Article