सूपड़ा साफ करने मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, श्रीलंका से आखिरी टी-20 आज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज धर्मशाला में खेला जाएगा। पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले टी20 में भारत ने जहां 62 रनों से जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे टी20 में उन्होंने मेहमानों को 7 विकेट से धूल चटाई। ऐसे में आज भारतीय खिलाड़ियों की नजरें श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने पर होगी। टीम इंडिया के लिए बुरी खबर यह है कि ईशान किशन के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।  फिर भी उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। तीसरे टेस्ट में ईशान किशन को आज रेस्ट मिलने की उम्मीद है।

बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम रोहित की अगुवाई में ही न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज 3-0 के अंतर से जीत चुकी है। वहीं आखिरी मैच श्रीलंका जीत से खत्म करना चाहेगा।

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मैच आज धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मैच भारत और श्रीलंका सीरीज के प्रसारण अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है, इसलिए तीसरे मैच का प्रसारण भी स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा। आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच देख सकते हैं।  साथ ही हॉटस्टार एप पर भी इस मैच का आनंद ले सकते हैं।

Share This Article