रूस-यूक्रेन युद्ध का संकट अब ‘सिल्क सिटी’ पर, कमजोर हुआ भागलपुरी रेशम के दुपट्टे और कपड़ों का उद्योग, व्यवसाई परेशान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क(टीशा स्वर्णकार)। पहले कोरोना की वजह से व्यवसायियों पर बुरा असर पड़ा तो वही अब रूस यूक्रेन युद्ध के कारण व्यवसायी पर बुरा असर हो रहा हैं। बिहार के भागलपुर में सिल्क उद्योग से भागलपुरी रेशम और दुपट्टे की यूक्रेन में काफी मांग थी। जिसके कारण व्यवसायियों को बड़ा ऑर्डर मिलता था। अंतराष्ट्रीय बाजार में भागलपुरी रेशम और दुपटे की अधिक मांग थी। खासकर यूक्रेन में जिसकी वजह से भागलपुर के बुनकर दुप्पट्टा और कपड़े को तैयार कर कोलकाता,दिल्ली और कई बड़े शहरों में काम करने वाले एक्सपोर्टर्स को भेजते थे।

बुनकरों से बात करने से पता चला की रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़े शहर में एक्सपोर्टर्स के आर्डर मिलनाबंद हो चुके हैं। बुनकर जब एक्सपोर्टर्स से बात किये तो पता चला की यूक्रेन में भागपुलरी दुपट्टा और रेशम की मांग काफी ज़्यादा थी। युद्ध जैसे हालात में यूक्रेन से आर्डर आना बंद हो चुके हैं।   जिसका सीधा असर भागलपुर के रेशम बजार पर पड़ रहा हैं। साथ ही बुनकरों की आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब हो गयी हैं। अभी बुनकरों के पास स्थानीय जगह से ही आर्डर आ रहा हैं। युद्ध की स्थति होने के कारण सभी राज्यों पर कमोबेश असर पड़ रहा हैं। जिसके कारण स्थति अस्त-पस्त हो गयी है।

भागलपुर से श्यामानंद की रिपोर्ट

Share This Article