खलील रिजवी मर्डर केस के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग तेज, भाकपा माले ने निकाला न्याय मार्च

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर में खलील रिजवी हत्या के मामले में भाकपा माले इंसाफ मंच एवं इनौस के कार्यकर्ताओं ने अपने- अपने हाथों में झंडे-बैनर लेकर मुसरीघरारी पछियारी पेट्रोल पंप से सोमवार को विशाल न्याय मार्च निकाला। उन्होंने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देने, घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने, मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा एवं परिजन को नौकरी देने, नफरत की राजनीति पर रोक लगाने की मांग की है।

मार्च में शामिल हजारों कार्यकर्ताओं ने मांगों से संबंधित नारे लगाते हुए मार्च बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर मुसरीघरारी चौराहा हुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया। नौजवान मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां हवा में लहरा रहे थे। इससे घंटों सड़क जाम की स्थिति रहीं। सड़क के दोनों ओर गाड़ियों का तांता लगा रहा। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। सभा की अध्यक्षता इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष आफताब आलम, इनौस के जिला अध्यक्ष राम कुमार, एवं माले के जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने की।

इस मौके पर माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने कहा कि नफरती ताकतें समस्तीपुर को प्रयोग स्थल बनाना चाहते रही है। इससे विकास तो बाधित होता ही है साथ ही जिलेवासी में भय का माहौल व्याप्त रहता है। कभी आधारपुर तो कभी अलतलहा तो फिर कभी मियांटोली  के नाम पर तथाकथित संगठन के कार्यकर्ता साजिश के तहत हमलावर रहे हैं।

Share This Article