भागलपुर: बम ब्लास्ट की जांच का सिलसिला जारी, जिलाधिकारी और एसएसपी पहुंचे घटनास्थल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में हुए बम ब्लास्ट की जांच का सिलसिला जारी है। पटना से आए एटीएस टीम जांच में जुट गई है। वही बीडीडीएस टीम अनुसंधान कर रही है। सडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई है। वह भी अनुसंधान में जुटी हुई है। मौके पर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया l

वही मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया हैl पुलिस जल्द ही इस पर कार्रवाई करेग। जांच पूरी होने के बाद ही मीडिया को सबकुछ बताया जाएगा। उन्होंने कहा की यहां के लोग भी कह रहे हैं की गणेश सिंह के यहां अवैध तरीके से पटाखा निर्माण किया जाता था जिसके चलते यह घटना घटी है।

वहीं दूसरी ओर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि इस केस के तहत लीलावती के परिवार को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। साथ ही थाने की लापरवाही पूर्णरूपेण दिख रही है। जिसके चलते ततारपुर थानाध्यक्ष को भी निलंबित किया गया। साथ ही लोगों से अपील करते हुए एसएसपी ने कहा कि जहां भी अवैध तरीके से कोई कार्य चल रहा है इसकी सूचना नजदीकी थाना में दे और नहीं सुनने पर बड़े अधिकारियों तक बात पहुंचाए। अगर वहां भी आपकी बात नहीं सुनी जाती है तो आप एसएससी कार्यालय के नंबर पर सीधा संपर्क कर सकते हैं l

 

रिपोर्ट:श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article