NEWSPR डेस्क। मुंगेर में कोरोना के वैक्सीनेशन अभियान में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर उपलब्धी हासिल करने पर जश्न-ए-टीका, बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वैक्सीनेशन वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीएम नवीन कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभाग के कर्मियों तथा पदाधिकारियों और स्वास्थ्य के डेवलपमेंट पार्टनर्स सहित 72 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान राज्य भर में शुरू से लेकर अब तक वैक्सीनेशन के मामले में मुंगेर जिला के पहला से तीसरा स्थान रहने पर स्वास्थ्य विभाग पटना द्वारा मुंगेर डीएम को भी सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में पूर्व सिविल सर्जन डा. हरेन्द्र कुमार आलोक, सदर एसडीओ खुशबु गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी राकेश कुमार रौशन, अस्पताल उपाधीक्षक पीएम सहाय, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मो.नसीम रजी, डा.फैजउद्दीन, जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारी, सभी प्रोग्राम पदाधिकारी और प्रखंड अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, हेल्थ मैनेजर, एएनएम शामिल थी। इसके अलावा सहयोगी विभाग आईसीडीएस की डीपीओ वंदना पांडेय, जीविका डीपीएम रीतेश कुमार, केयर इंडिया, यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने दिन रात मेहनत कर वैक्सीनेशन में बेहतर काम किया है। उसी का नतीजा है कि मुंगेर जिला समूचे राज्य में पहले से तीसरे स्थान पर ही बना रहा। ऐसे सभी स्वास्थ्य कर्मी सम्मान के हकदार हैं। उन्होंने पीएचसी प्रभारियों से भी अपने अपने प्रखंड में वैक्सीनेशन में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों को समारोह पूर्वक सम्मानित करने की बात कही। साथ ही निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन में सहयोग करने वाले वैक्सीनेटरों को अविलंब बकाया राशि का भुगतान करें। इस अवसर पर जिला भर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट