भागलपुर बम ब्लास्ट में आहत हुए परिजनों ने घर तोड़ने से प्रशासन को रोका, मुआवजा देने की कर रहे मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के तातारपुर के काजबलीचक वार्ड नंबर 19  में बम ब्लास्ट में आहत हुए परिवार के कई लोगों की मृत्यु हो गई, कई लोग इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है, परंतु इस पर प्रशासन कुछ भी ध्यान नहीं दे रही। न तो उनके परिजन के पास सर छुपाने के लिए आशियाना है और ना ही खाने के लिए अनाज। उस पर से जो क्षतिग्रस्त मकान है उसे भी तोड़ने की कवायद शुरू हो गई है। ज्यों ही एसडीपीओ अंचलाधिकारी और प्रशासन मकान तोड़ने वाली टीम के साथ वहां पहुंची। परिजनों का गुस्सा फूटा और वह मकान तोड़ने पर रोक लगाने लगे। मकान तोड़ने से पहले मुआवजे की मांग करने लगे। उन्होंने प्रशासन से कहा कि आखिर हम जाएं तो जाएं कहां जो कमाने वाले थे वह तो चले गए। अब हम दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही है।  एसडीपीओ, अंचलाधिकारी, और प्रशासन कोतवाली इंस्पेक्टर सभी लोग समझाने की कोशिश में लगे।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article