NEWSPR डेस्क। भागलपुर नवगछिया के एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी में अपराध नियंत्रण और शराबबंदी को लेकर सभी थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। शहर में हुए बम बलास्ट की घटना को देखते हुए एसपी ने सभी थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों को सजग रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा इस तरह की घटना होने पर सर्किल इंस्पेटर और संबंधित थानाध्यक्ष जिम्मेदार माने जायेंगे।
एसपी ने त्रैमासिक अपराध समीक्षा भी की। इस दौरान अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत किया और कमतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को अच्छा काम करने के लिए पुलिस कर्मियों को प्रेरित भी किया। उन्होंने बताया कि शराबबंदी को लेकर पांच से 21 मार्च तक विशेष छापेमारी अभियान चलाया जायेगा। हरनाथचक और जगतपुर के हत्याकांडों के संबंध में कहा कि नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दोनों जगहों पर सामने आये नामों के सत्यापन के बाद गिरफ्तारी होगी।
पिछले दिनों लूट कांड व अन्य मामलों में बेहतर काम करने वाले रंगरा के थानाध्यक्ष माहताब खां, अनि चनवीर यादव, नवगछिया थाना की प्रशिक्षु दारोगा अनि दीपिका जूही, मकबूल अहमद, खरीक के थानाध्यक्ष पंकज कुमार, गोपालपुर के थानाध्यक्ष नीरज कुमार को पुलिस कार्यालय में एसपी ने पुरस्कृत किया।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर