NEWSPR डेस्क। बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आज भागलपुर ब्लास्ट को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री से बातचीत की है। पूरे मामले को गंभीर रूप से लिया गया है। जिसमें जल्द से जल्द कार्रवाई होगी। पुलिस जांच के बाद सब कुछ सामने आ जाएगा।
उन्होंने यूपी चुनाव को लेकर बयान दिया। इसके साथ ही उन्होंने कई मुद्दों और विपक्ष के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया रखी। बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस बार फिर से यूपी में बीजेपी वापस आ रही है। हम इस बार बहुमत से फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं।
वहीं 10 मार्च के बाद पेट्रोल के दाम बढ़ने के राहुल गांधी वाले बयान का भी उन्होंने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हम तो बिहार में इथेनॉल बना रहे हैं और यहां इथेनॉल से ही गाड़ी चलेगी। बिहार उद्योग के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ेगा। कई सारी नई योजनाओं से बिहार में और ज्यादा विकास होगा और राज्य प्रगतिशील बनेगा। वहीं उन्होंने आरजेडी सांसद मनोज झा द्वारा जदयू के ऊपर भगदड़ मचाने वाले बयान को लेकर कहा कि पिछले डेढ़ साल से राष्ट्रीय जनता दल इस तरह की बात कहते आ रहे है। इसका कोई मतलब नहीं है।