NEWSPR डेस्क। वैशाली में आक्रोशित लोगों ने नगर परिषद के विरोध में जमकर नारेबाजी की है। बता दें कि कचरा डंपिंग कर जलाए जाने से उसके विषाक्त धुंआ से बच्चे बीमार हो रहे। कचरा डंपिंग के कारण उठ रहे बदबू और विषाक्त धुंआ के कारण स्कूलों से भी बच्चे भाग रहे हैं। आवासीय और स्कूल से सटे क्षेत्र में कचरा डंपिंग कर उसे जलाए जाने से लोगों में गुस्सा है। उससे निकल रही सरांध की बदबू और विषाक्त धुंआ से कई लोग बीमार पड़ गए हैं।
यहां तक की कचरा डंपिंग कर ऐतिहासिक कुआं को भर दिया गया और उसे जलाए जाने से कई हरे वृक्ष सूख गए। इससे आक्रोशित लोगों ने सोमवार को हंगामा किया और नगर परिषद कार्यालय के विरोध में जमकर नारेबाजी की। महुआ नगर परिषद में जोड़े गए निझमा के माधोपुर खासपट्टी में कचरा डंपिंग किया गया है। कचरे में को जलाए जाने से उसके प्लास्टिक का विषैला धुंआ लोगों को जीना मुहाल कर दिया है। बच्चे और बुजुर्ग तो इससे खासा परेशान है। इसके विषाक्त धुआ निकलने से दर्जनों बच्चे बीमार पड़ गए हैं यहां तक की कचरा डंपिंग से सटे स्कूल में तो बच्चे आना भी छोड़ दिया है।
यहां दर्जनों लोगों के साथ हंगामा कर रहे पूर्व उप प्रमुख अवधेश राय, लोजपा नेता मनोज राय और सुपौल टरिया पंचायत के मुखिया पति दिलीप राय ने बताया कि नगर परिषद की मनमानी के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। आवासीय वाले इलाके में कचरा डंपिंग कर उसे जलाया जा रहा है। इसके कारण कई गांवो के लोगों को रहना मुश्किल हो रहा है। स्कूल से बच्चे भाग रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जहां कचरा डंपिंग किया गया है वह बहुत पुराना कुंआ था जिसे कचरे से भर दिया गया।
इतना ही नहीं कचरे जलाने से उस जगह हरे बरगद, पीपल, सेमल के वृक्ष भी सूख गए। उन्होंने बताया कि यहां कचरे के विषाक्त धुंआ से कृष्ण पासवान, बिंदा पासवान, रमेश पासवान, महेश पासवान, योगी पासवान आदि कई बुजुर्ग बीमार पड़े हैं। वही स्कूली बच्चे साहिल कुमार, नीरज कुमार, मधुसूदन सहनी आदि दर्जनों बच्चे खांसी और विभिन्न रोग से जकरे हैं।
हंगामा कर रहे शीला देवी, रीता देवी, जानकी देवी, मनोज कुमार, विकास कुमार, राकेश पासवान, योगी पासवान, सत्येंद्र पासवान, असर्फी पासवान, उदय पासवान, रविंद्र पासवान, मनोज पासवान, दिनेश पासवान, लखींद्र राय आदि ने बताया कि कचरे को जलाए जाने से दम घुटने की बीमारी हो रही है। यहां कई गांवों में लोग खांसी, दमा, नेत्र जनित रोग, चमररोग आदि से जकड़े हैं।
लोगों का कहना है कि इस कचरे की विषाक्त धुंआ कई गांवों में फैल रही है। जिससे लोगों को जीना मुहाल हो रहा है। बताया गया कि यहां कई गांवों के लोग इस कचरे की सरांध से उठ रही बदबू और विषाक्त धुंआ से परेशान हैं और बीमार पड़ रहे हैं। अगर नगर परिषद इस पर शीघ्र आगे की कार्रवाई नहीं करती है तो उनका आंदोलन तेज होगा और वेलोग सड़क पर उतरने को वाध्य होंगे।
वैशाली से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट