तेजस्वी ने बिहार सरकार की खोल दी पोल, मनरेगा पर सदन में पेश हुआ गलत आंकड़ा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर मनरेगा का गलत आंकड़ा पेश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सरकार के डाटा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिहार सरकार भगवान भरोसे काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा पर सरकार ने सदन में झूठा जबाब दिया है। सरकार ने 62 लाख लोगों के रोजरगार मांगने की बात बताई है और 61 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही है। मतलब 99.88 फीसदी लोगों को रोजगार दी गई है।

उन्होंने बताया कि मनरेगा के वेबसाइट पर अपडेट डाटा अपलोड किया गया है। आजतक के डाटा में हैरान करने वाली जानकारी है। कुल 1 करोड़ 53 लाख लोगों ने रोजगार मांगा है। कुल जॉब कार्ड 2 करोड़ 26 लाख है और केवल 45 लाख लोगों को ही काम मिला है। कुल एक्टिव काम करने वाले 34 फीसदी है। डेढ़ करोड़ में सिर्फ 15 हजार लोगों को ही 100 दिन का रोजगार मिला है। सरकार ने सदन में झूठा आंकड़ा पेश किया है। उन्होंने कहा कि अगर सदन में भी झूठ बोला जाएगा तो जनता क्या करेगी। अगर मंत्री गलत आंकड़ा पेश कर रहे हैं तो उनपर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

पटना से रमन की रिपोर्ट

Share This Article