गोपालगंज विस्फोट की जांच करने पहुंची एफएसएल की टीम, ब्लास्ट में एक की मौत और एक घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में बुधवार को जबरदस्त बम धमाका हुआ है। जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं मौत के बाद जांच के लिए एसपी तुरंत मौका ए वारदात पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय लोगों का बयान लिया। बता दें कि शहर के बथुआ बाजार में यह ब्लास्ट हुआ था।

फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में बम बनाने के दौरान ब्लास्ट हो गया था। जिससें बम बनाने वाले एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई थी। वहीं एक अन्य घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फुलवरिया के बथुआ में पटाखा का फैक्ट्री था और अवैध तरीके से पटाखे का निर्माण किया जा रहा था। होली पर्व को लेकर यहां पर बड़े पैमाने पर पटाखा का निर्माण किया जा रहा था। इसी दौरान और असावधानी की वजह से शायद यह बम धमाका हुआ है।

गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने बताया कि आज बथुआ बाजार में अलीम मिया के घर बिस्फोट हुआ था जिसमे उनकी मौत हुई थी। वहीं उनका पुत्र जख्मी हुए था जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है। विस्फोट के कारणों के जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलाई गई है, जो बिस्फोट के कारणों की जांच करेगी। फिलहाल घटना स्थल को सील कर दिया गया है।

गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article