NEWSPR डेस्क। नालंदा के छोटी पहाड़ी में अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद अधीक्षक और सदर डीएसपी के नेतृत्व में कॉंबिंग ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान उत्पाद विभाग के अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि होली के मद्देनजर इस इलाके में ड्रोन कैमरे से छापेमारी की जा रही है ताकि अवैध शराब पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि यह इलाका शराब के मामले में रेड जोन में आता है यही कारण है कि इस इलाके पर विशेष नजर रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि ऐसे इलाकों में ड्रोन कैमरे उड़ाए जा रहे हैं जहां अवैध शराब का कारोबार संभावित है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है। इस मौके पर सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने कहा कि जहां उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी में जुटा है। वहीं नालंदा पुलिस भी अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है। ड्रोन कैमरे से चलाया गया कॉंबिंग ऑपरेशन से इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि इस इलाके में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद से उत्पाद विभाग लगातार इस इलाके में कॉंबिंग ऑपरेशन चलाकर कई शराब माफियाओं को सलाखों के पीछे भेज चुकी है।
नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट