NEWSPR डेस्क। मेहनत और बहादुरी से कोई भी काम करना आसान हो जाता है। जहानाबाद के एक युवक ने जहां 4 साल लगातार सरकारी नौकरी पाने में असफल हो गया तो वही अपनी लगन से मछली का व्यापार करना शुरू किया। जिसमें मिनकर कुमार को उत्तरोत्तर वृद्धि भी हुई।
क्यों किया मछली का व्यापार ?
4 साल सरकारी नौकरी की तैयारी करने के बाद भी जब जॉब हाथ नहीं लगी तब जाकर उन्होंने अपने गांव वापस आने का इरादा किया। सोशल मिडिया से इनफ्लुएंस होने के बाद उन्होंने मछली पालन का कारोबार शुरू किया। व्यापार शुरू करने के एक साल बाद उनको 8 लाख की आमदनी हुई और अब वह अपने बिजनेस को और बढ़ाने की सोच रहे हैं।
मछली का बढ़ा व्यापार
मिनकर कुमार ने 32 कट्ठे की जमीन पर खुदाई कराकर मछली पालन शुरू किया। उनका कहना है कि हर 6 महीने पर मछली की निकासी की जाती है और बड़े बाजार में जाकर बेचा जाता है। कभी-कभी बड़े व्यपारी खुद गांव आकर मछली खरीद कर बाजार में बेचते हैं।
सरकार द्वारा नहीं मिली मदद
मिनकर कुमार को सरकार से कोई भी अनुदान नहीं मिला। उन्होंने अपने घर से ही पूंजी इकट्ठा की और कोरोना काल में जहां सभी व्यवसाय ठप्प पड़ चुके थे, वहीं मछली का व्यापार काफी तेजी से बाजार में फैल गया।