NEWSPR डेस्क। मुंगेर में शराब माफियाओं का नया नमूना देखने को मिला है। तस्करों ने मंदिर तथा शिवालयों में शराब छुपा के रखा था। वहीं इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुगल बाजार स्थित शिवालय के एक कमरे में छापेमारी की। जि दौरान कमरे में रखा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी क्या होली के मद्देनजर शराब माफिया विदेशी शराब की एक बड़ी खेप मुगल बाजार इलाके में कहीं छुपा के रखा है। उसी के सत्यापन को लेकर बीती रात स्पेशल टीम ने बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के मुगल बाजार में सघन छापेमारी अभियान चलाई गई। जहां के शिवालय परिसर के रूम से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया।
शराब माफिया पुलिस से बचने के लिए नित नए तरीके और जगहों का चयन शराब छुपाने के लिए करते रहते हैं। हद तो तब हो गई जब शराब माफिया मंदिरों को भी शराब छुपाने का अड्डा बना लिया। वहीं शिवालय परिसर में बरामद शराब को लेकर पुलिस द्वारा एक महिला को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की जा रही है ।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट