एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

PR Desk
By PR Desk

पटना डेस्कः मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। सुबह 5 बजे ली अंतिम सांस ली। उनके बेटे योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने ट्वीट से जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि ‘बाबूजी नहीं रहे’। बताया गया कि उनका अंतिम संस्कार आज ही शाम को किया जाएगा।

लंबे समय से चल रहे थे बीमार

लालजी टंडन को गत 11 जून को सांस लेने में परेशानी, बुखार और पेशाब में दिक्‍कत के कारण अस्‍पताल में भर्ती किया गया था। मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले टंडन प्रदेश की बीजेपी सरकारों में कई बार मंत्री भी रहे हैं और अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी के रूप में जाने जाते रहे। इन्होंने वाजपेयी के चुनाव क्षेत्र लखनऊ की कमान संभाली थी और निधन बाद लखनऊ से ही 15वीं लोकसभा के लिए भी चुने गए। टंडन की तबीयत खराब होने के चलते उत्तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्‍य प्रदेश का अतिरिक्‍त कार्यभार दिया गया है।

Share This Article