भागलपुर में चोर को लोगों ने पोल से बांधकर जमकर पीटा, किया पुलिस के हवाले

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में एक बार फिर भीड़ का क्रूर चेहरा सामने आया है। लोगों ने कानून को अपने हाथ में लिया और चोरी करते युवक की जमकर पिटाई कर दी। घटना मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मोहल्ले की है। जहां साइकिल चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ कर उसे खंभे में बांधकर लोगों ने उसे खूब पीटा।  मोहल्ले के वार्ड पार्षद का कहना है कि कई दिनों से मोहल्ले में चोरी की घटना हो रही थी और सिकंदरपुर ठाकुरबाड़ी में साइकिल चोर चोरी करते हुए चोर पकड़ा गया। चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वहीं इससे पहले भी इस चोर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। जिसको लेकर वार्ड पार्षद और मोहल्ले वालों ने मोहल्ले में पोस्टर चिपकाया था और अब साइकिल चोरी करते हुए पकड़ा गया और लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर मोजाहिदपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर चोर को थाने ले गई । वहीं वार्ड पार्षद का कहना है कि चोर की पिटाई नहीं हुई है। जबकि चोर साफ तौर पर कह रहा है कि उसकी लोगों ने जमकर धुनाई की है। वही युवक चोरी करने की भी बात स्वीकार कर रहा है। वही सवाल उठता है कि कई दिनों से जब मोहल्ले में चोरी हो रही थी तब पुलिस इस पर क्या एक्शन ले रही थी। वही आम लोगों को कानून क्यों हाथ में लेना पड़ा। पुलिस पर बड़ा सवाल है। जबकि शहर में कल ही ततारपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी को लेकर लोगों ने खुद जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद पत्थरबाजी मारपीट की घटना सामने आई थी और मामला बढ़ते देख जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा घंटों घटनास्थल पर कैंप करने के बाद मामला शांत हुआ था। उसके बावजूद भी इस तरह की घटना होने से पुलिस की मुस्तैदी पर पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह, भागलपुर

 

Share This Article