NEWSPR डेस्क। मुंगेर धरहरा थाना क्षेत्र के मानगढ़ निवासी राजीव रंजन को दिल्ली की साइबर क्राइम की स्पेशल टीम ने ने मुंगेर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के साइबर क्राइम सेल में दिल्ली निवासी दिनेश ने एक मामल दर्ज करवाया। जिसमे ठगों द्वारा इंडसइंड बैंक का प्रतिनिधि बन क्रेडिट कार्ड में हुए कुछ प्रॉब्लम ठीक करने को लेकर 19 लाख रुपए की ठगी कर ली थी।
बता दें कि इंडसइंड बैंक के कस्टम केयर का नंबर दिनेश ने गूगल से सर्च कर निकाला था। जिसके बाद जब साइबर क्राइम लोधी कॉलोनी की स्पेशल टीम द्वारा इस केस की जांच की गई तो दिनेश के अकाउंट से चार खातों में पैसे ट्रांसफर किया गया था। जिसमे मुंगेर के धरहरा थाना क्षेत्र मानगढ़ 55 वर्षीय राजीव रंजन का भी अकाउंट था। जिसके बाद दिल्ली साइबर क्राइम की तीन सदस्यीय टीम एसआई कर्म वीर के नेतृत्व में मुंगेर पहुंच अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
जब दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की तो दिल्ली साइबर क्राइम टीम के भी होश उड़ गए। आरोपी राजीव ने बताया कि उसका ननीहर जमुई है और वहां रहने वाले सुनील ने उस कहा था की वह अपना अकाउंट खोला पासबुक और एटीएम उसे देदे। जिसके बदले सरकार के स्कीम के तहत हर माह उसे दो हजार रूप वह देता रहेगा। उसके इससे ज्यादा कुछ नहीं पता है। जिसके बाद अब साइबर क्राइम की टीम अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए ने जगहों पे छापेमारी करने की तैयारी कर रही है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट