NEWSPR डेस्क। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की आज 65वीं जयंती है। जिसे लेकर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। बता दें कि बिपिन रावत एक ऐसा नाम है, जिससे दुश्मन भी डर के रहते थे। देश के प्रति समपर्पन रखने वाले जनरल को हमने विमान हादसे में पिछले साल खो दिया था।
मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित बिपिन रावत की पिछले साल 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी। वहीं जनरल बिपिन रावत देश के पहले रक्षा प्रमुख या चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ थे। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को रक्षा प्रमुख का पद संभाला था। इससे पहले वह भारतीय थल सेनाध्यक्ष के पद पर 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक रहे।
पिछले साल 8 दिसंबर को बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और उनके निजी स्टाफ के अन्य सदस्यों समेत कुल 10 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर पर सवार थे। कुन्नूर तालुके में हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. इसमें ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को छोड़कर सभी की मौके पर ही मौत हो गई।