सीवान में गड्ढे में पलटी कार, एक की मौत, तीन अस्पताल में भर्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सीवान में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। गुरुवार की रात एक अनियंत्रित कार करीब पांच फिट अंदर गड्ढे में पलट गई। हादसे में एक कार सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कार में बैठे तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। घटना सीवान-पैगम्बरपुर मुख्य पथ के बालबंगरा गांव के काली स्थान के पास की हैं।

मृतक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी अमर उपाध्याय के 36 वर्षीय पुत्र राजन उपाध्याय उर्फ निक्कू बाबा के रूप में हुई हैं। हादसे में घायल लोग अलग-अलग जगहों पर अपना इलाज करा रहे हैं। इधर हादसे में कार सवार की मौत की खबर जैसे ही परिवार के लोगों को हुई चीख-पुकार मच गया।
मृतक के पिता अमर उपाध्याय का रो-रोकर बुरा हाल हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी बालबंगरा गांव के काली स्थान के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। और सीधे 5 फीट अंदर गड्ढे में जा गिरी।

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दरौंदा थाने की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने हादसे की जगह पर आधार कार्ड जब्त किया है।

Share This Article