भागलपुर में संदिग्ध अवस्था में 4 लोगों की मौत,जहरीली शराब से मौत की आशंका, 4 हिरासत में, सड़क जामकर ग्रामीणों का हंगामा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  भागलपुर के विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज में बीते 24 घण्टे में 4 लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई जा रही है। वहीं एक की आँख रौशनी चली गई। मौत के बाद साहेबगंज का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। एसडीएम सिटी डीएसपी और विधि व्यवस्था डीएसपी के नेतृत्व में इलाके में छापेमारी कर शराब बेचने वाले मुन्ना चौधरी, श्याम चौधरी और इन दोनों की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों द्वारा शव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को रोक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं लोगों की मानें तो शराब पीने से 4 लोगों की मौत हुई और एक के आंख की रौशनी गयी है। एसडीएम धनंजय कुमार के मुताबिक जिन 4 लोगों की मौत हुई है संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि सत्यापन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जो भी मामले सामने आए हैं सभी संदिग्ध हैं। सिटी डीएसपी प्रकाश कुमार ने कहा कि अभी शराब पीने से मौत नहीं कह सकते। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अगर शराब पीने से मौत होगी तो कार्रवाई करेंगे।

वहीं आक्रोशित लोगों ने शहर के साहिबगंज सुल्तानगंज सड़क को जामकर जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से साहिबगंज के कुल 2 लोगों की मौत हुई है। जिसमें से संदीप यादव, मिथुन कुमार निलेश शामिल है। वहीं छोटू साह जिसकी आंख खराब हो गई है मायागंज अस्पताल में भर्ती है। प्रदर्शन कर रहे आसपास के लोगों ने कहा की साहिबगंज में खुलेआम शराब बिक्री हो रही है। प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है। प्रशासन को इसकी सूचना कई बार दिया गया हैं। उन्होंने इसपर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण लोगों की मौत हुई है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने साहेबगंज के ही मुन्ना चौधरी और श्याम चौधरी पर शराब बेचने का आरोप लगाया। लोगों ने कहा कि जिनकी मौत हुई है सब उसके यहां से शराब लेकर गए थे।\

बता दें कि बीते 10 दिनों में भागलपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 2 दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई है। लेकिन प्रशासन ने एक की भी मौत की पुष्टि नहीं की।शुरुआती दौर में जिलाधिकारी ने 5 लोगों की मौत पर सामान्य मौत की बात करते हुए जहरीली शराब से मौत को खारिज कर दिया था।

भागलपुर से श्यामानंद की रिपोर्ट

Share This Article