नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर में संदिग्ध अवस्था में चार की मौत, परिजन बता रहे अलग-अलग बीमारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर में देर रात से संदिग्ध अवस्था में अलग-अलग गांव के चार लोगों की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतकों में गोविंदा साह, पिता विनोद ठठेरी, मधुरापुर बाजार, मनीष देव, (शिक्षक) पिता – मुरली मनोहर मंजूल, नारायणपुर, अनिकेत कुमार उर्फ सिंटू सिंह, पिता – गोरेलाल राय, बलाहा, राजेन्द्र सिंह (पे. नामालूम) तात्कालिक पता – बलाहा (स्थायी पता – उत्तर प्रदेश) है। शनिवार की रात यूपी के राजेंद्र सिंह और मधुरापुर के गोविंद साह का संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। वह बलाहा में रह कर पानी पूरी बेचने का काम करता था। बताया जा रहा है कि अचानक वह बेहोश हो गया और उसके पेट में असहनीय दर्द हो रही थी। इलाज के लिए उसे भागलपुर लेकर जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। मौत होने के बाद भवानीपुर पुलिस ने स्वजनों के साथ राजेंद्र सिंह शव के साथ यूपी भेज दिया। स्वजनों ने किसी भी प्रकार की पुलिसिया कार्रवाई से मना कर दिया।

वहीं मधुरापुर के गोविंद साह के बारे में उसकी पत्नी डोली देवी कहती है कि अचानक पेट में पति को दर्द होने पर उसे भागलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन उनकी वहां मौत हो गई। गोविंद साह अपने पीछे पत्नी डोली कुमारी पुत्री सृष्टि और पुत्र सत्यम को छोड़ गये हैं। सूचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। इसी प्रकार नारायणपुर के शिक्षक मनीष देव कुमार की   अचानक तबीयत बिगड़ गयी। उपचार के लिए उसके स्वजनों ने उसे भागलपुर पहुंचाया लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। बलाहा के सिंटू उर्फ अनिकेत का भी तबीयत बिगड़ी तो इलाज के लिए उसके परिवार वालों ने अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गयी। मौत किस कारण से हुआ अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मौत को लेकर क्षेत्र में चर्चा हो रही है। दूसरी तरफ यह भी जानकारी मिल रही है कि बलाहा का संतोष कुमार, बबलू ठाकुर, सोनी कसोधन, शंभु पंडित, कुंदन कुमार, मधुरापुर श्रवण बजाज और अन्य भी बीमारी से ग्रसित है। अचानक तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article