बिहार दिवस पर तीन साल बाद होगा भव्य कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने की बैठक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के गांधी मैदान में 22 से 24 मार्च तक बिहार दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर आज अधिकारियों की बैठक रखी गई। जिसमें डीएम और सीनियर एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों भी मौजूद रहे। बैठक में कार्यक्रम की व्यवस्थाएं और उसकी सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई।

बिहार दिवस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। गांधी मैदान में समारोह को देखते हुए 500 पुलिसकर्मी और 80 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। गांधी मैदान के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। समारोह गांधी मैदान के अलावा श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में भी आयोजित किया जाएगा।

बिहार दिवस पर शिक्षा विभाग के अलावा 18 विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं, प्रदर्शनी, फिल्म प्रदर्शन, सेमिनार एवं गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य कई प्रकार की गतिविधियां करने की योजना है। विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था तथा पुलिस अधीक्षक मध्य रहेंगे। समारोह के शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला दंडाधिकारी पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है तथा पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी ड्यूटी पर ससमय उपस्थित होने तथा निर्धारित दायित्व का पूरी जवाबदेही से निर्वहन करने का सख्त निर्देश दिया गया है।

गांधी मैदान में बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम और प्रदर्शनी को देखने के लिए प्रशासन की ओर से गेट नंबर पांच, छह, सात और आठ को आमलोगों के लिए खोल दिया गया है। इसमें सात नंबर गेट 22 मार्च को आमलोगों के लिए बंद रहेगा क्योंकि उस दिन शाम को ड्रोन का प्रदर्शन किया जाना है। लेकिन यह गेट 23 और 24 मार्च को खोल दिया जाएगा। चार नंबर गेट वीआईपी के प्रवेश के लिए सुरक्षित रखा गया है जबकि एक नंबर गेट से प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।

Share This Article