NEWSPR डेस्क। बिहार दिवस के मौक़े पर प्रदेश के सभी ज़िलों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में आज अररिया में भी कई तरह के कार्यक्रमों की शुरूआत हुई है। सुबह में कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर DM अररिया प्रशांत कुमार सीएच ने रवाना किया।
प्रभातफेरी नेता जी सुभाष स्टेडियम से शुरू होकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए वापस स्टेडियम मैदान में आकर समाप्त हो जाएगा। इस दौरान सैकड़ों स्कूली की संख्या में मौजूद स्कूली बच्चों ने अपने हाथ में तख्ती लिए थे। जिनमें विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे थे। इनमें शराबबंदी, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा, महिलाओं का सम्मान, खुले में शौच, स्वस्थ संबंधी समस्याओं से बचाव का है।
जिससे आप अपने घर परिवार के साथ समाज को बेहतर बनाए जिससे आपके साथ साथ देश प्रदेश का विकास हो और घर परिवार का नाम रौशन करें। कोरोना महामारी को लेकर दो साल से किसी भी प्रकार का कोई बड़ा आयोजन इस मौक़े पर नहीं हुआ था लेक़िन इस बार महामारी का ख्याल करते हुए अधिकारी व बच्चे इसे अच्छे से मना रहे हैं। इसके अलावा ज़िले में और भी कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट