NEWSPR डेस्क। राजद सुप्रीमो लालू यादव को AIIMS दिल्ली ने एडमिट लेने से मना कर दिया है। बताया जा रहा कि उनको अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में उन्हें रातभर ऑब्जर्वेशन में रखा गया था। जिसके बाद सुबह 4 बजे के आसपास उनको डिस्चार्ज किया गया है। इसे लेकर भाई वीरेंद्र ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।
बता दें कि दिल्ली एम्स के द्वारा लालू यादव का इलाज नहीं किए जाने पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उनका कहना है कि सरकार लालू यादव की हत्या करने की साजिश कर रही है। जिस कारण से उनका इलाज एम्स में नहीं किया जा रहा है। जबकि रिम्स के डॉक्टरों के सजेशन के बाद कि लालू यादव को दिल्ली एम्स भेजा गया था। ऐसे में इसके पीछे सरकार की एक बहुत बड़ी साजिश है।
बता दें कि हार्ट में कुछ समस्या होने के बाद लालू यादव को रांची के रिम्स से एम्स में भर्ती कराया गया था। वहीं एम्स के ड़ॉक्टर ने उनकी हालत सही बताकर दूसरे दिन ही शाम को डिस्चार्ज दे दिया। जिसे लेकर राजद विधायक ने बड़ा आरोप लगाया है।
पटना से रमन राय की रिपोर्ट