NEWSPR डेस्क। होली के दिन अलग-अलग घटनाक्रमों में हुई चार लोगों की हत्या को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव नालंदा पहुंचे। जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और घटना के लिए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। पप्पू यादव हिलसा विधान सभा क्षेत्र स्थित परवलपुर के अलामा और नदहा में दबंगों के उत्पीड़न के शिकार लोगों से मुलाकात की और 7 दिनों के अंदर दबंगों पर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां परबलपुर में अपराधियों ने खून की होली खेलते हुए तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया, वहीं दूसरी ओर नदहा में दलित वीरेश राम को तेजाब से नहला कर मौत के घाट उतार दिया गया। पूर्व सांसद ने कहा कि आजादी के इतने साल बाद भी बिहार के मुख्यमंत्री के गृह जिले का ये हाल है, जहां दलित, गरीब और कमजोरों के साथ दबंगों का उत्पीड़न जारी है। यह शर्मनाक है।
पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में होली के दिन पांच मर्डर हुए हैं। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज भी बिहार में नहीं बची हैं। अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना की जांच एसआइटी से हो और दोषियों पर स्पीडी ट्रायल चला सख्त सजा दी जाए। पप्पू यादव ने परवलपुर के पीड़ितों को 50 हजार की आर्थिक मदद भी की और उनके बच्चों के पढ़ाई का खर्च वहन करने का भी वादा किया।
युवा परिषद के अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में प्रशासन और अपराधियों का आपसी गठजोड़ हैं। अपराधियों को सत्ता पक्ष के नेताओं का संरक्षण प्राप्त हैं। जन अधिकार पार्टी इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग करती हैं।
नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट