नवादा जेल में बंद कैदी ने किया कमाल, IIT की परीक्षा में सूरज ने देशभर में लाया 54वां Rank

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जहां चाह वही राह, कुछ ऐसा ही कर दिखाया है नवादा जेल में बंद विचाराधीन कैदी सूरज कुमार ने। इन्होंने जेल में रहते हुए सेल्फ स्टडी के बदौलत आईआईटी जैम परीक्षा में ऑल इंडिया में 54वां रैंक लाया है। आपको बता दें कि सूरज कुमार पिछले 11 महीनों से हत्या मामले में जेल में बंद है। सूरज नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मोसम गांव का रहने वाला है। सूरज ने यह सफलता तत्कालीन जेल अधीक्षक अभिषेक पांडे की प्रेरणा से पाई है। सूरज अपना सफलता का श्रेय बड़े भाई, पिता के साथ जेल अधीक्षक अभिषेक पांडे को दे रहे हैं।

बता दें कि जेल अधीक्षक ने ही सूरज को स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया था। जिसके बाद सूरज ने जेल में रहकर ही यह कारनामा कर दिखाया। सूरज वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना चाहता है। सूरज की सफलता पर जहां जेल की सभी कैदियों में खुशी की माहौल है तो वहीं जिले के लोग भी उसकी सफलता पर बधाई दी है।

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article