NEWSPR डेस्क। वैशाली में बीच सड़क पर अचानक बस में आग लग गई। आग लगने से बस धू धू कर जलने लगी। बताया जा रहा कि बस सरैया से हाजीपुर आई थी। चंद मिनट पहल हीबस से सभी सवारी उतरे थे। जिसके बाद ड्राइवर बस को घूमा रहा था कि बस में आग लग गई। इस घटना में ड्राइवर बुरी तरह से झुलस गया। जिसका पास के अस्पताल में इलाज चल रहा। बता दें कि बस में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि चारों ओर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
बताया जा रहा कि ड्राइवर की हालत गंभीर है। आग लगने के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने फौरन फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दिया। जिसके बाद सूचना मिलते ही जिला अग्निशमन पदाधिकारी मोहम्मद फैज आलम पहुंचे। दमकल की दो गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। खलासी के मुताबिक हाईटेंशन तार की चपेट में आने से यह हादसा हो गया।
हादसे में ड्राइविंग सीट पर बैठा गणेश राय झुलस गया। शनिवार सुबह वह यात्रियों को नीचे उतारकर बस को खाली स्थान पर लगाया था। उसी दौरान बिजली के तार सटने से आग लग गई। जब तक संभल पाते तबतक आग ने पूरे बस को अपनी जद में ले लिया। जिसके बाद दमकल की गाड़ी ने आग बुझाई। वहीं ड्राइवर का इलाज अभी अस्पताल में जारी है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही।