NEWSPR डेस्क। बिहारशरीफ शहर के 29 केंद्रों पर अग्निक सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू कर दी गई है। यह परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है। जिसके लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं । 14 गश्ती दल दंडाधिकारी के साथ सभी केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं । साथ ही छह वरीय पदाधिकारी उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी के रूप में तैनात किए गए हैं। परीक्षा को कदाचार मुक्त माहौल में कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर तैयारियां की गई है ।
गौरतलब है कि केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार द्वारा बिहार अग्निशमन सेवा में “अग्निक” के पद पर नियुक्ति हेतु 27 मार्च को दो पालियों में लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसमें बिहार शरीफ जिला मुख्यालय के 29 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परिक्षा में 38876 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट